HDFC Bank ने व्यापारियों के लिए पेश किए ये 4 क्रेडिट कार्ड; मिलेंगे ब्याज फ्री लोन, GST पर बचत जैसे फायदे

[ad_1]

HDFC Bank - India TV Paisa
Photo:FILE एचडीएफसी बैंक

Business credit Card India: एचडीएफसी बैंक की ओर से छोटे व्यापारियों यानी एसएमई के लिए चार नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं। इन क्रेडिट कार्ड्स के लिए व्यापारी और एसएमई सेक्टर से जुड़े लोग ही आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा बताया है कि एसएमई के लिए बिजफर्स्ट, बिजग्रो, बिजपावर और बिजब्लैक नाम से चार क्रेडिट कार्ड पेश किए गए हैं। बैंक द्वारा इन्हें व्यापारियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इन पर कई तरह के फायदे व्यापारियों को मिलेंगे।

55 दिनों का ब्याज फ्री लोन

इस क्रेडिट कार्ड का एक खास फीचर यह है कि इसमें आपको 55 दिनों का एक ब्याज फ्री पीरियड मिलता है। इसकी मदद से बिजनेस चलाने वाले लोग आसानी से अपनी जरूरत के अनुसार लिक्विडिटी को मैनेज कर सकते हैं। इसके साथ आपको ईएमआई और लोन ऑन कार्ड की भी सुविधा मिलती है।

बिजनेस के खर्चों पर होगी बचत

एसएमई क्रेडिट कार्ड का एक फायदा यह भी है कि इसमें बिजनेस से जुड़े जरूरी खर्चें जैसे यूटिलिटी बिल, जीएसटी, इनकन टैक्स, वेंडर्स को भुगतान, बिजनेस ट्रैवल और अन्य पर सेविंग कर पाते हैं। बैंक ने बताया कि अगर कोई व्यापारी अपने बिजनेस के खर्चों को इस कार्ड से करता है तो उसे 10X रिवॉर्ड प्वाइंट्स दिए जाते हैं। साथ ही इसमें रिडेम्पशन विकल्पों में ट्रैवल, होटल, माइक्रोसॉफ्ट 365, क्लियर टैक्स, अमेजन बिजनेस और गूगल एड्स जैसे विकल्प दिए गए हैं। इसके आलावा इन क्रेडिट कार्ड्स पर आग, चोरी, कैश सेफ एंड ट्रांजिट और इलेक्ट्रिक उपकरणों की सुरक्षा स्पेशल बिजनेस इंश्योरेंस पैकेज के तहत दी जाती है।

फ्रीलांसर के लिए लॉन्च होगा क्रेडिट कार्ड

बैंक द्वारा बताया गया कि फ्रीलांसर और गिग इकोनॉमी में काम करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से बैंक जल्दी ही गीगा बिजनेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने जा रहा है।

Latest Business News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

PC Game Headsets
Verified by MonsterInsights